भोपाल, 14 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश से इस वर्ष का मानसून विदा हो गया है, लेकिन प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में 15 और 16 अक्टूबर को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को मौसम साफ रहेगा, लेकिन उसके बाद कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है।
इस बार मानसून तीन किश्तों में विदा हुआ। 16 जून को प्रवेश करने के बाद यह करीब 3 महीने 28 दिन तक सक्रिय रहा। सबसे पहले 12 जिलों से विदाई हुई, फिर करीब 35 जिलों से और सोमवार को सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा से भी मानसून विदा हुआ।
प्रदेश में ठंडी रातें भी पड़ रही हैं। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। इंदौर 14.6 डिग्री, भोपाल 15.8 डिग्री, उज्जैन 17.3 डिग्री, ग्वालियर 21.3 डिग्री, जबलपुर 18.5 डिग्री रहे।
मौसम विभाग ने बताया कि मानसून विदाई के बावजूद दक्षिणी जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। नागरिकों को वर्षा और ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।