मानसून ने भरा कोटा
मध्य प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक 38.2 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य औसत (37 इंच) से अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, यह सीजन की 104 प्रतिशत बारिश है।
26 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 8 जिलों – देवास, सीहोर, हरदा, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा – में अति भारी बारिश (ऑरेंज अलर्ट) की संभावना है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
वहीं, 18 जिलों – इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट – में भारी बारिश (यलो अलर्ट) का अनुमान है।
कई जिलों में तेज बारिश
मंगलवार को भी भोपाल, सिवनी और शिवपुरी समेत 25 जिलों में बारिश हुई। शाजापुर के अकोदिया में भारी बारिश के कारण खारसौदा मार्ग की पुलिया डूब गई, जिससे यातायात बाधित हुआ और एक स्कूल बस फंस गई।
बांधों का जलस्तर बढ़ा
नर्मदापुरम जिले में तवा डैम का जलस्तर बढ़ने पर तीन गेट खोले गए। यह इस सीजन में दूसरी बार है जब बांध के गेट खुले। इटारसी, पिपरिया और मऊगंज में भी तेज बारिश का दौर जारी रहा।
पिछले साल से कम बारिश
पिछले मानसून सीजन में प्रदेश में औसतन 44 इंच बारिश हुई थी, जबकि इस साल अब तक 38.2 इंच दर्ज की गई है।