मध्य प्रदेश में थमेगा बारिश का दौर, बढ़ेगी सर्दी, रात के तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट के आसार
भोपाल, 6 नवंबर (हि.स.)।
मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी आंधी और बारिश का सिलसिला अब थमने वाला है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले पांच दिनों तक आसमान साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, इस दौरान रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे राज्य में सर्दी का असर बढ़ेगा।
उत्तर से आने वाली ठंडी हवाएं बनेंगी कारण
विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में शुरू हुई बर्फबारी का असर अगले 48 घंटों में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र सहित उत्तर और मध्य जिलों में दिखने लगेगा। ठंडी हवाएं नीमच, मंदसौर, छतरपुर, पन्ना, गुना, टीकमगढ़, आगर-मालवा और राजगढ़ जैसे इलाकों में सर्दी बढ़ाएंगी।
मौसमीय सिस्टम का असर होगा खत्म
अक्टूबर के अंत में बने सिस्टम के चलते बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आई नमी के कारण राज्य में बादल और गरज-चमक की स्थिति बनी हुई थी। फिलहाल, हरियाणा के पास सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन अगले 24 घंटों में खत्म हो जाएगा, जिससे उत्तर की ठंडी हवाओं को रास्ता मिलेगा।
कई जिलों में तापमान 20 डिग्री से नीचे
पिछले 24 घंटों में श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, बैतूल, टीकमगढ़, सागर और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश दर्ज की गई। इसके चलते तापमान में गिरावट आई है।
- नरसिंहपुर में रात का तापमान 17.2 डिग्री
- रीवा में 15.8 डिग्री
- भोपाल में 18.8 डिग्री
- ग्वालियर में 20.1 डिग्री रहा।
दिन का सबसे ठंडा स्थान पचमढ़ी
दिन के तापमान की बात करें तो पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां अधिकतम तापमान केवल 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे जा सकता है।




