62.36 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले मुख्यमंत्री साय विकास कार्य के तहत धरमजयगढ़ को 62 करोड़ 36 लाख रुपये की सौगात दी गई। इसमें 45 लोकार्पण कार्य और 70 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
प्रमुख प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री साय ने पानीखेत से ऐडुकला मार्ग पर भेंगारी नाला पर उच्च स्तरीय पुल, लैलूंगा के पाकरगांव मार्ग पर खारून नदी पर पुल, और खरसिया-लैलूंगा-धरमजयगढ़ क्षेत्रों में नलजल प्रदाय योजनाओं का लोकार्पण किया। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवन, और बिजली आपूर्ति परियोजनाओं का भी शुभारंभ हुआ।
शिक्षा और बुनियादी ढांचा
मुख्यमंत्री साय विकास कार्य में 13.28 करोड़ रुपये की लागत से सात स्थानों पर आदिवासी बालक छात्रावास भवन निर्माण शामिल है। वॉच टॉवर, पेट्रोलिंग कैंप और विभिन्न ग्राम पंचायतों में पुलिया, सीसी रोड, शेड और भवन निर्माण कार्य भी किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
लैलूंगा, धरमजयगढ़ और खरसिया विधानसभा क्षेत्रों में 44 स्वास्थ्य केंद्रों के मरम्मत कार्य का भूमिपूजन किया गया, जिसकी लागत 3.22 करोड़ रुपये है।
विकास का संकल्प
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मुख्यमंत्री साय विकास कार्य के जरिए ग्रामीण और शहरी इलाकों में बुनियादी सुविधाएं बेहतर होंगी और जनता को सीधे लाभ मिलेगा।