मुंबई के पवई में बंधक बनाए गए 17 बच्चे और 2 अन्य लोग सुरक्षित, आरोपी गिरफ्तार
मुंबई, 30 अक्टूबर (हि. स.)। महाराष्ट्र के मुंबई पवई इलाके में स्थित रा स्टूडियो में गुरुवार को हुई सनसनीखेज घटना में पुलिस ने 17 बच्चों सहित 19 लोगों को सुरक्षित बचाया है। पुलिस ने आरोपी रोहित आर्या को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सत्यनारायण ने बताया कि आरोपी ने रा स्टूडियो के अंदर लोगों को बंद कर रखा था। संदिग्ध मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहा था और उसके पास एयरगन और कुछ केमिकल भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने पूरे ऑपरेशन के दौरान सभी लोगों को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित बचा लिया।
वीडियो जारी कर दी थी धमकी
पवई पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक जीवन सोनवणे ने बताया कि आरोपी रोहित आर्या ने पहले एक वीडियो जारी कर धमकी दी थी कि अगर उसकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वह “आग लगाकर बच्चों को नुकसान पहुंचाएगा।” सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
फायर ब्रिगेड ने निभाई अहम भूमिका
मुंबई फायर ब्रिगेड के स्टेशन ऑफिसर अभिजीत सोनवणे ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिलते ही टीम पहुंची और हाइड्रोलिक उपकरणों से ग्रिल काटकर पुलिस को प्रवेश मार्ग बनाया गया। पुलिस ने तुरंत अंदर जाकर सभी बंधकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
आरोपी का सरकारी योजना से जुड़ा विवाद
सूत्रों के अनुसार, रोहित आर्या पहले नागपुर के एक स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत था। उसने सरकारी स्वच्छता अभियान के तहत करीब 70 लाख रुपये खर्च किए थे। बताया जा रहा है कि पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने इसके लिए एक करोड़ रुपये मंजूर किए थे, लेकिन राशि जारी नहीं हुई।
दीपक केसरकर ने कहा कि “सरकार से संपर्क कर समाधान निकाला जा सकता था, पर इस तरह बच्चों को बंधक बनाना अमानवीय कदम है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”
जांच जारी
पवई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मुंबई पवई बंधक मामला फिलहाल राज्यभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।




