मुरहू बाजार में कचरे के ढेर से लोगों का जीना दूभर
खूंटी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। मुरहू बाजार और मुख्य चौक इन दिनों कचरे के ढेर से पटे पड़े हैं। चारों ओर फैली दुर्गंध से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। लगातार बढ़ रही गंदगी से संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है और जनता प्रशासन से नाराज है।
प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल
मुरहू प्रखंड के उप प्रमुख अरुण साबू ने बताया कि उन्होंने कई बार जिला उप विकास आयुक्त को इस समस्या पर लिखित आवेदन दिया, लेकिन हर बार केवल औपचारिक कार्रवाई ही हुई। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत मुरहू ब्लॉक में लगी कचरा बाइंडिंग मशीन दो वर्ष से निष्क्रिय है। सरकारी धन खर्च होने के बावजूद सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ।
ठेकेदार और विभागीय उदासीनता बनी बड़ी वजह
जिला परिषद द्वारा सफाई का टेंडर दिया गया था, लेकिन ठेकेदार अब तक बाजार से कचरा नहीं हटा पाया है। उप विकास आयुक्त स्तर से जांच भी कराई गई, फिर भी किसी पर कार्रवाई नहीं हुई। अरुण साबू ने कहा कि अधिकारी केवल कागजी कार्रवाई में सीमित हैं और जनता गंदगी के बीच रहने को विवश है।
उप प्रमुख ने डीसी से हस्तक्षेप की अपील की
उप प्रमुख ने कहा कि यह मुद्दा पंचायत समिति की बैठकों में कई बार उठाया गया है, फिर भी समाधान नहीं हुआ। उन्होंने खूंटी के उपायुक्त से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि मुरहू की जनता को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके। अरुण साबू ने कहा, “मुरहू की जनता स्वच्छ वातावरण की हकदार है, प्रशासन अगर ठोस कदम उठाए तो समस्या तुरंत खत्म हो सकती है।


 
                                    