मुर्शिदाबाद में साइबर फ्रॉड का बड़ा खुलासा
मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा क्षेत्र से साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाले फेंके हुए सिम कार्ड की कालाबाजारी का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने दो सगे भाई—आसिफ इकबाल और बुरहान शेख—को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी
पुलिस ने इन आरोपितों के पास से 311 फर्जी सिम कार्ड और चार कीपैड मोबाइल फोन बरामद किए। यह सिम कार्ड लोग इस्तेमाल के बाद फेंक देते थे, जिन्हें दोनों भाई इकट्ठा करके साइबर ठगों को बेच देते थे। इनका इस्तेमाल राज्य और राज्य के बाहर साइबर फ्रॉड में किया जाता था।
कैसे होता था साइबर फ्रॉड
गिरोह इलाके के लोगों से ऑफर वाले सस्ते सिम लेता और वैधता खत्म होने पर फेंके गए कार्ड उठा लेता। बाद में इन्हें भारी कीमत पर साइबर अपराधियों तक पहुँचाया जाता। पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क ने पहले भी हजारों सिम कार्ड बेचे हैं।
पुलिस की जांच जारी
बेलडांगा के एसडीपीओ उत्तम गड़ाई ने बताया कि यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन कार्डों की सप्लाई और कहाँ होती थी। गिरफ्तार आरोपितों को बहारामपुर अदालत में पेश किया गया है।
लगातार बढ़ रहा साइबर फ्रॉड
राज्य के विभिन्न हिस्सों में आए दिन साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। करोड़ों की ठगी का खुलासा हो चुका है। यह घटना फिर साबित करती है कि साइबर फ्रॉड रोकने के लिए सख्त कदम जरूरी हैं।