मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह दुर्घटना हल्दिया–फरक्का बादशाही सड़क पर खड़ग्राम थाना क्षेत्र के कपासडांगा के पास एक राइस मिल के समीप हुई। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
बाजार से लौटते समय हुआ हादसा
मृतकों की पहचान आसलम शेख (16), आकाश शेख (26) और ईद मोहम्मद (12) के रूप में हुई है। तीनों खड़ग्राम थाना क्षेत्र के जटारपुर गांव के निवासी थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक मोटरबाइक से बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान उल्टी दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को पहले खड़ग्राम ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कांदी सब-डिवीजनल अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।
सड़क पर लगा लंबा जाम
दुर्घटना के बाद बादशाही सड़क पर यातायात बाधित हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सामान्य कराया।
चालक की तलाश में पुलिस
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों युवक खड़ग्राम नगर बाजार गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। डंपर चालक घटना के तुरंत बाद वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक और डंपर की तलाश शुरू कर दी है।




