फारक्का: Mobile Installment मांगने पर दोस्त के पिता की हत्या
Mobile Installment मांगने पर हत्या की चौंकाने वाली घटना पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से सामने आई है।
Mobile Installment मांगना बना विवाद की जड़
52 वर्षीय असगर शेख के बेटे आन्नार ने दोस्त जॉनी को किश्तों पर मोबाइल दिलाया था। शुरू में एक किश्त दी गई, लेकिन बाकी रकम देने से जॉनी ने मना कर दिया।
बहस से बर्बरता तक
पैसे न मिलने पर आन्नार ने जॉनी के पिता से शिकायत की। शाम होते-होते जॉनी और उसका परिवार आन्नार के घर पहुंचे और लाठी-रॉड से हमला कर दिया।
मौत और अस्पताल में जंग
इस हमले में असगर शेख की मौके पर मौत हो गई, जबकि आन्नार और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों को जंगीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
फारक्का पुलिस ने हत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में मोबाइल की किश्त मांगने पर हत्या का कारण सामने आया है। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश जारी है।