Sun, Nov 16, 2025
12 C
Gurgaon

मुर्शिदाबाद डायरी 4-दंगाई मुस्लिम भीड़ से छुपकर सात दिन के नवजात के साथ जान हथेली पर रख सप्तमी पार कर गई नदी

कोलकाता, 22 अप्रैल (हि.स.) । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में दंगाई मुस्लिम भीड़ ने रूह कंपा देना वाला खूनी खेल खेला। यहां 20 फीसदी हिंदुओं के खिलाफ करीब 70 फीसदी पड़ोसी मुसलमानों के एकजुट हमले, लूटपाट और आगजनी की घटनाओं ने न केव‌ल कई घरों को खाक कर दिया, बल्कि कई मासूम जिंदगियों को भी जिंदगी भर के लिए गुस्से और बदले की आग में झोंक दिया। सबसे रूह कंपाने वाली कहानी सप्तमी मंडल की है। वह प्रसव पीड़ा से उबर भी नहीं पाई थी कि उसे अपने नवजात शिशु को लेकर जान बचाने के लिए नदी पार करनी पड़ी। सात दिन पहले मां बनी सप्तमी को इतना भी वक्त नहीं मिला कि वो अपने नवजात की देखभाल ठीक से कर पाती। सप्तमी को बच्चे को दुनिया में आए महज सात दिन हुए थे। उसके घर में इसके आने की खुशी मनाई जा रही थी। इसकी किलकारी से इसके घर का कोना-कोना गूंज रहा था। अचानक शोर-गुल, तोड़-फोड़, लूट-पाट की आवाज में इसकी किलकारी दब गई। जब हिंसा का नंगा नाच शुरू हुआ और दंगाई मुस्लिम भीड़ ने घरों पर हमला बोला, तो उसकी मां ने अपने कंधे पर नवजात को रखा और भगवान के हवाले दोनों जिंदगियों को करके रात के अंधेरे में नदी के रास्ते अनजाने सफर पर निकल पड़ी। बाद में यह मासूम भी अपनी मां के साथ अपने ही देश में शरणार्थी बना रहा। जब यह बड़ा होगा तो वह किन यादों को लेकर जीएगा जरा सोचिए।

“अगर बीएसएफ पांच मिनट और ले लेती, तो मैं और मेरा बच्चा नहीं बचते”सप्तमी की आंखों में आज भी उस रात का खौफ ताजा है। हिन्दुस्थान समाचार को वो बताती है, “शनिवार (12 अप्रैल) को हमारे पड़ोसी के घर को आग के हवाले कर दिया गया। हमारे घर पर पत्थर फेंके गए। मेरे माता-पिता और मैं घर के भीतर छुप गए। नवजात की तबीयत बिगड़ने लगी। पड़ोस के बाद हमारे घरों पर हमले शुरू हुए थे। तभी बीएसएफ आ गई और हम भाग निकले। अगर पांच मिनट देरी से बीएसएफ आई होती तो हमारी जान नहीं बचती। हमारी आबरू भी लूटने वाली थी।” धुलियान की रहने वाली सप्तमी ने बताया कि प्रसव पीड़ा से उबर भी नहीं पाई थी कि भागना पड़ा। उसने कहा, “अगर बीएसएफ को आने में पांच मिनट की और देर होती, तो हमारे गांव की कई जिंदगियां खत्म हो जाने वाली थी। दंगाई पूरी तरह से हमारे घर को घेर चुके थे। मैंने अपने बच्चे को कंधे पर रखा और जैसे-तैसे नदी पार करके मालदा पहुंची। वहीं एक गांव ने हमें शरण दी। एक घर में हमने रात गुजारी जहां हमें खाना और कपड़े दिए गए। अगले दिन हम परलालपुर हाईस्कूल में शरणार्थी बन गए।”

“हम अपनी ही जमीन पर शरणार्थी बन गए हैं…”सप्तमी की मां महेश्वरी मंडल ने बताया कि अंधेरे में नाव लेकर नदी पार की गई। “दूसरे किनारे पर एक गांव था, वहां एक हिंदू परिवार ने हमें सहारा दिया। लेकिन अब हम दूसरों की दया पर हैं। हमारा सबकुछ वहीं छूट गया।” तुलोरानी मंडल, प्रतिमा मंडल, नमिता मंडल, मौसमी जैसी कई महिलाएं भी इस हिंसा की शिकार हुई हैं, जो कई दिनों तक स्कूलों में शरणार्थी रही हैं। इन महिलाओं की मांग है कि उनके गांवों में स्थायी बीएसएफ कैंप बने ताकि वे अपने घरों को लौट सकें।

प्रशासन ने किया राहत का दावा, लेकिन भरोसा नहींब्लॉक विकास अधिकारी सुकांत सिकदर ने बताया कि प्रशासन की ओर से खाने-पीने, बच्चों के लिए दूध, महिलाओं के लिए आवश्यक सामान और तिरपाल का इंतजाम किया गया है। हालांकि राहत शिविर में रह रहे लोगों ने ठीक उल्टा दावा किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर उन्हें स्कूल के अंदर बंधक बनाकर रखने, धमकाने और बेहद ही खराब गुणवत्ता का खाना देने का आरोप लगाया। यहां तक कि परिवार तक से नहीं मिलने दिया गया। उन्हें जैसे-तैसे धमका कर वापस मुर्शिदाबाद भेज दिया गया जहां दंगाई भीड़ उनके लिए संगीन की तरह खड़ी है। ऐसा इसलिए किया गया राहत शिविर में पहुंच रही मीडिया और अन्य लोगों को वास्तविक स्थिति का अंदाजा न लग सके। लेकिन जिनका सब कुछ लुट चुका है, उनके लिए यह राहत भी अधूरी है।सप्तमी जैसे सैकड़ों परिवार अब भी इस डर में जी रहे हैं कि अगर दोबारा हमला हुआ, तो कौन बचाएगा? सात दिन के बच्चे को लेकर नदी पार करने वाली मां की यह कहानी ऐसे कई बच्चों के भविष्य में कई सवाल छोड़ गई है।

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

SGT University में नजीब जंग ने की डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर की घोषणा!

SGT यूनिवर्सिटी में नजीब जंग ने सिर्फ प्रेरणा नहीं दी, बल्कि एक नई शिक्षा क्रांति की नींव भी रखी। क्या है इसकी खासियत?

SGT विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर: चरक जयंती पर मानवता की अनमोल मिसाल

SGT विश्वविद्यालय में चरक जयंती पर लगे रक्तदान शिविर ने आयुर्वेद की मूल भावना – सेवा और करुणा – को जीवंत किया।

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories