Wed, Jul 2, 2025
38 C
Gurgaon

मस्क ने एक्स को अपनी एआई फर्म एक्सएआई को 33 अरब डॉलर में बेचा

नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। अमेरिकी उद्योगपति‍ एलन मस्‍क ने अपनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (X) को अपनी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनी-एक्सएआई को 33 अरब डॉलर (लगभग 2.82 लाख करोड़ रुपये) में बेच दिया है। यह सौदा एक ऑल-स्‍टॉक के तहत हुआ, जिसका मतलब है इसमें नकदी की बजाय शेयरों का लेन-देन हुआ है।

एलन मस्‍क ने शनिवार को ‘एक्स’ पर कहा कि यह कदम एक्सएआई की उन्नत एआई क्षमता और विशेषज्ञता को एक्स की व्यापक पहुंच के साथ मिलाकर अपार संभावनाओं को खोलेगा। उन्‍होंने कहा, एक्सएआई और एक्‍स का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है। इसलिए आज हम आधिकारिक रूप से डेटा, मॉडल, कंप्यूटिंग, वितरण और प्रतिभा को एकसाथ लाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सौदे में एक्सएआई का मूल्य 80 अरब डॉलर और एक्स का 33 बिलियन डॉलर है। यह सौदा एक ऑल-स्‍टॉक के तहत हुआ है। दरअसल दोनों कम्पनियां निजी स्वामित्व वाली हैं, जिसका अर्थ है कि उन्हें अपने वित्तीय विवरण सार्वजनिक करने की आवश्यकता नहीं है।

उल्लेखनीय है कि एलन मस्क, जो टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्‍य कार्यपालक अधि‍कारी के साथ-साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं, उन्‍होंने 2022 में सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था। इसके बाद एलन मस्‍क ने इसके कर्मचारियों को हटा दिया और अभद्र भाषा, गलत सूचना और उपयोगकर्ता सत्यापन पर इसकी नीतियों में बदलाव करते हुए इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories