पटना, 15 दिसंबर।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है। सकरा थाना क्षेत्र के नवलपुर मिश्रौलिया वार्ड संख्या 04 में गरीबी और पारिवारिक संकट से परेशान एक पिता ने अपनी तीन बेटियों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना में दो मासूम बेटे बाल-बाल बच गए।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अमरनाथ राम के रूप में हुई है, जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। करीब एक साल पहले उनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी, जिसके बाद से वह अपने पांच बच्चों की परवरिश अकेले कर रहे थे। आर्थिक तंगी और मानसिक दबाव के चलते अमरनाथ राम ने अपनी बेटियों अनुराधा, शिवानी और राधिका के साथ घर में फंदे से लटककर जान दे दी।
सुबह चार बजे हुआ खुलासा
मृतक के चाचा सीताराम राम ने बताया कि सुबह करीब चार बजे एक बच्चे ने सूचना दी कि “पापा सबको फांसी पर झुला दिए और खुद भी झूल गए।” जब परिजन घर पहुंचे तो अमरनाथ राम और तीनों बच्चियां फंदे से लटकी मिलीं। वहीं, दो बेटे शिवम और अभिराज को भी मारने की कोशिश की गई थी, लेकिन वे बच गए।
गरीबी और अकेलेपन से जूझ रहा था परिवार
परिजनों और पड़ोसियों के अनुसार, अमरनाथ राम मजदूरी करते थे, लेकिन काम नियमित नहीं मिलता था। सरकारी राशन के सहारे ही परिवार का गुजारा चल रहा था। पत्नी की मौत के बाद से वह मानसिक रूप से भी परेशान रहने लगे थे।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सकरा थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। अब मृतक के परिवार में केवल दो मासूम बेटे ही जीवित बचे हैं, जिनके भविष्य को लेकर गांव और प्रशासन की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।




