ग्वालियर, 2 अक्टूबर।
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर आज ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। वे विजयादशमी के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
सुबह 9:30 बजे तोमर विक्रांत विश्वविद्यालय, चित्तौरा रोड में आयोजित “विधि संवाद” कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे ब्लॉक-डी, आर्चिड टॉवर, महाराणा प्रताप रोड, चेतकपुरी में खण्डेलवाल स्ट्रीट स्टूडियो के शुभारंभ समारोह में भाग लेंगे।
दोपहर 2:30 बजे वे पुलिस लाइन ग्वालियर में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन करेंगे। अपरान्ह 4:00 बजे महाराणा प्रताप भवन, प्रताप पार्क, कुंज बिहार फेस-2, शताब्दीपुरम में आयोजित दशहरा मिलन समारोह में भाग लेंगे।
शाम 7:00 बजे वे बंधन वाटिका, चेतकपुरी में गरबा महोत्सव 2025 में मुख्य अतिथि होंगे। इसके बाद 7:30 बजे नवीन दशहरा मैदान, शताब्दीपुरम और 8:30 बजे ठाटीपुर दशहरा मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रमों में भी वे उपस्थित रहेंगे।
अध्यक्ष तोमर का यह दौरा ग्वालियर में विजयादशमी उत्सव को और रंगीन बनाएगा और जनता एवं स्थानीय प्रशासन को उत्सव के महत्व के साथ जोड़ने में सहायक होगा।