नारनौल, 16 सितंबर (हि.स.)। नारनौल के राजकीय महाविद्यालय कृष्ण नगर में मंगलवार को कानूनी जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन यादव ने की।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण कुमार ने विद्यार्थियों को मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिक ही अपने अधिकारों का सही तरीके से उपयोग कर सकते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों को उपभोक्ता अधिकार, महिलाओं और बच्चों से जुड़े कानून, तथा सरकारी योजनाओं जैसे विक्टिम कंपनसेशन स्कीम आदि की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कानून की सही समझ और जानकारी से वे न केवल अपने अधिकार सुरक्षित कर सकते हैं बल्कि समाज में भी सकारात्मक योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. सुमन यादव ने विद्यार्थियों से कहा कि वे कानूनी रूप से सजग और जागरूक बने रहें तथा इस संदेश को अपने परिवार और समाज में भी साझा करें।
इस मौके पर महाविद्यालय के डॉ. नरेश, निर्मला, प्रेम कुमार, डॉ. सुभाष और डॉ. सुषमा शर्मा सहित अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहे।