नारनौल: विधायक ओम प्रकाश यादव ने सौर आधारित सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का उद्घाटन किया
नारनौल, 29 सितंबर (हि.स.) – पूर्व मंत्री एवं विधायक ओम प्रकाश यादव ने सोमवार को गांव ढाणी बाठोठा में लगभग 7.25 करोड़ रुपये की सौर आधारित सूक्ष्म सिंचाई परियोजना और 14 कृत्रिम पुनर्भरण बोरवेल संरचनाओं का उद्घाटन किया। इस परियोजना से 511 एकड़ कृषि भूमि को लाभ मिलेगा और सैकड़ों किसान सीधे फायदा उठाएंगे।
विधायक यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों में सरकार के प्रयासों से कृषि क्षेत्र में क्रांति आई है।
उन्होंने बताया कि सूक्ष्म सिंचाई तंत्र फसलों को आवश्यकतानुसार बूंद-बूंद पानी पहुंचाता है, जिससे उत्पादन बढ़ता है और पानी की बचत होती है। सौर आधारित तकनीक से सिंचाई होने के कारण किसानों को बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और लागत भी कम होगी।
साथ ही विधायक ने कहा कि कृत्रिम पुनर्भरण बोरवेल भूजल स्तर को बढ़ाने में मदद करेंगे। वर्षा जल इन संरचनाओं के माध्यम से सीधे धरातल में समाहित होगा, जिससे आने वाले वर्षों में जल स्तर में सुधार होगा।
इस मौके पर मिकाडा एक्सईन सोनित राठी, एसईपीओ पवन कुमार, पंचायती राज एसडीओ प्रदीप यादव, बिजली विभाग के एसडीओ लोकेश कुमार और पंकज, जेई दीपक, नितिन, सरपंच नरेश कुमार सहित गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इस परियोजना से नारनौल के किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन, पानी की बचत, और भूजल स्तर सुधार का लाभ मिलेगा, जिससे क्षेत्र में कृषि विकास को नई दिशा मिलेगी।