नरपतगंज में समर्थकों ने राजद प्रत्याशी मनीष यादव को दूध से नहलाया
अररिया, 08 नवम्बर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले नरपतगंज में चुनावी जोश अपने चरम पर है। शुक्रवार रात मानिकपुर पंचायत के अमरोरी गांव में राजद प्रत्याशी मनीष यादव के जनसंपर्क अभियान के दौरान समर्थकों ने अनोखे अंदाज में स्वागत किया। सैकड़ों समर्थकों ने उन्हें करीब एक क्विंटल दूध से नहलाकर जीत का आशीर्वाद दिया।
लगातार अभियान में जुटे प्रत्याशी
11 नवम्बर के मतदान को लेकर प्रत्याशी दिन-रात इलाके में जनसंपर्क में जुटे हैं। घर-घर जाकर जनता से वोट की अपील की जा रही है। अमरोरी पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और समर्थन प्रदर्शन कर माहौल को चुनावी उत्साह में बदल दिया।
युवा उम्मीदवार, कई दिग्गज मैदान में
मनीष यादव पहले राजद के जिलाध्यक्ष रहे हैं। इस बार तेजस्वी प्रसाद ने पूर्व विधायक अनिल यादव का टिकट काटकर उन्हें प्रत्याशी बनाया है। दूसरी ओर अनिल यादव बगावत पर हैं और चुनाव लड़ रहे हैं। मुकाबले में भाजपा की पूर्व विधायक देवयंती यादव और जन सुराज के जनार्दन यादव भी हैं।
यादव बाहुल्य क्षेत्र
नरपतगंज में यादव समाज का प्रभाव सर्वाधिक रहा है। यहाँ कहावत भी प्रसिद्ध है —
“रोम पोप का, और नरपतगंज गोप का”
1962 में पहली बार सीट आरक्षित थी, लेकिन उसके बाद से हुए 14 चुनावों में यादव समुदाय का दबदबा रहा है।




