🔹 सहरसा में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
National Girl Child Day Saharsa के अवसर पर शनिवार को सहरसा खेल स्टेडियम में मिनी मैराथन, रस्साकशी (टग ऑफ वार) और वॉकथान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के स्वास्थ्य, आत्मविश्वास और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना रहा।
🔹 रंगोली और नुक्कड़ नाटक से हुआ स्वागत
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत आकर्षक रंगोली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया। कलाकारों ने बालिकाओं के अधिकार, समानता और सामाजिक जागरूकता से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश प्रस्तुत किए।
🔹 जिलाधिकारी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन को रवाना किया। प्रतियोगिता में किलकारी सहरसा, +2 कन्या उच्च विद्यालय, जिला स्तरीय महिला खिलाड़ी और बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
🔹 विजेताओं को मिला सम्मान
प्रतियोगिता के समापन के बाद उप विकास आयुक्त गौरव कुमार ने विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को मेडल, कप और बैग प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार का विशेष योगदान रहा।
🔹 बालिकाओं को दिए गए प्रोत्साहन सामग्री
सभी प्रतिभागियों को महिला एवं बाल विकास निगम और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत लोगोयुक्त कॉफी मग, टोपी, बैग, टी-शर्ट और ट्रैक सूट प्रदान किए गए। महिला पर्यवेक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।
🔹 शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण पर दिया गया संदेश
जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने अपने संबोधन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज से बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए सहयोग की अपील की।
🔹 कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




