नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, जिला भाजपा कार्यालय का किया घेराव
धमतरी। नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी को बड़ी राहत दिए जाने के बाद धमतरी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इसी क्रम में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताते हुए धमतरी जिला भाजपा कार्यालय का घेराव किया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और “सत्यमेव जयते” के नारे लगाते हुए स्टेट हाईवे से भाजपा कार्यालय की ओर कूच किया। हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कई स्थानों पर बैरिकेडिंग की थी, जिसे हटाने का प्रयास करते समय पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक धक्का-मुक्की होती रही।
ईडी कार्रवाई को बताया राजनीतिक प्रतिशोध
जिला कांग्रेस कमेटी का आरोप है कि प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पूरी तरह से राजनीतिक दबाव में की गई और इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह की भूमिका रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते राहुल गांधी और सोनिया गांधी को परेशान करने के लिए ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग किया।
गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इंकार कर दिया था। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध तभी बनता है, जब मूल अपराध सक्षम एजेंसी द्वारा दर्ज किया गया हो। कांग्रेस नेताओं ने इस फैसले को सत्य की जीत करार दिया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा – सत्य की ही जीत होती है
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अदालत के फैसले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नेशनल हेराल्ड मामले में कोई ठोस आधार नहीं था। भाजपा द्वारा फैलाया गया भ्रम अब टूट चुका है और सत्य हमेशा विजयी होता है।
इन नेताओं की रही प्रमुख मौजूदगी
इस प्रदर्शन में
जिला कांग्रेस अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर,
विधायक ओंकार साहू और अंबिका मरकाम,
पूर्व विधायक लेखराम साहू,
पूर्व जिला अध्यक्ष शरद लोहाना,
पूर्व महापौर विजय देवांगन,
वरिष्ठ नेता विपिन साहू,
जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, नीलम चंद्राकर,
पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार,
पूर्व आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान,
जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकड़िया
सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




