पानीपत, 4 मार्च (हि.स.)। पानीपत की सनौली रोड स्थित श्री संत द्वारा हरि मंदिर के सदस्यों की एक जनरल मीटिंग मंदिर परिसर में हुई । मंगलवार को मंदिर के प्रधान रमेश चुघ की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में अहम निर्णय लिए गए। जिसमें नव विक्रमी सम्वत 2082 के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं सदस्यों को उनकी डयूटियां लगाई गई।
प्रधान रमेश चुघ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सम्वत पर परम पूज्य स्वामी श्री दयानन्द सरस्वती जी महाराज द्वारा कथा सत्संग का कार्यक्रम दिनांक 23 मार्च से 30 मार्च तक होगा। उन्होंने कहा कि नव सम्वत पर होने वाले इस कथा सत्संग के कार्यक्रम का पानीपत वासी बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं। रमेश चुघ ने कहा कि नवसम्वत के अवसर पर 30 मार्च को विशेष कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर हरनाम चुघ, पवन चुघ, उत्तम चंद आहुजा, कर्मसिंह रामदेव, ईश्वर रामदेव, किशोर रामदेव, आदि उपस्थित रहे।