दंतेवाड़ा, 20 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरमगढ़ ब्लॉक के तोड़मा गांव में नक्सलियाें ने दाे ग्रामीण युवकाें की हत्या कर दी, इनमें एक शिक्षादूत भी शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी ने बुधवार देर रात नक्सली इस गांव के रहने वाले शिक्षादूत बामन कश्यप और ग्रामीण अनीश राम के घर पहुंचकर दोनों को घर से बाहर निकाला। फिर घर से कुछ ही दूरी पर स्थित जंगल की तरफ लेकर गए, जहां गला घोंट कर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव गांव के नजदीक लाकर फेंक दिया है। नक्सलियाें ने इन दोनों युवकाें पर मुखबिरी करने का आरोप लगाकर बेरहमी से हत्या कर दी। इलाके में आज 20 फरवरी काे द्वितिय चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक एक दिन पहले हुई वारदात से इलाके में दहशत व्याप्त है। इस वारदात की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से अब तक नक्सलियों ने बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सातों जिले में कुल 1800 निर्दाेष ग्रामीणाें की हत्या कर चुके हैं, इनमें सबसे अधिक बीजापुर जिले में हत्या की वारदात काे अंजाम दिया गया है।