प्रयागराज, 16 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने गुरुवार को अलीगढ़-दादरी खंड का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं के उन्नयन कार्य, प्लेटफॉर्म की स्वच्छता, एनाउंसमेंट सिस्टम और स्टेशन पर उपलब्ध सेवाओं की समीक्षा की।
महाप्रबंधक ने अलीगढ़ स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन मो. मुबश्शिर वारिस ने स्टेशन के प्रस्तावित विकास कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके बाद नरेश पाल सिंह ने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के माध्यम से अलीगढ़-दादरी खंड की स्थिति का जायजा लिया।
चलती ट्रेन से हुए इस निरीक्षण में ट्रैक की सवारी गुणवत्ता, सिग्नलिंग सिस्टम, ओएचई उपकरणों की कार्यशीलता और स्टेशन स्वच्छता की गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण के उपरांत महाप्रबंधक ने मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, दादरी का दौरा कर संचालन प्रबंधन और माल ढुलाई दक्षता पर अधिकारियों से चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल अभियंता अभिलय यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक मयंक राणा, वरिष्ठ विद्युत इंजीनियर वीरेन्द्र वर्मा, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।