Sun, Jul 6, 2025
30.1 C
Gurgaon

ठियोग में चिट्टे के साथ उतराखण्ड का बाइक सवार गिरफ्तार

शिमला, 09 जनवरी (हि.स.)। शिमला जिला की ठियोग पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 76.050 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। यह सफलता उस समय मिली जब पुलिस ने बुधवार की रात रहीघाट में गश्त के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार की तलाशी ली। आरोपी हरिद्वार जिले के रुड़की निवासी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

ठियोग पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला ठियोग पुलिस स्टेशन के एसआई नरेन्द्र जीत की निगरानी में दर्ज हुआ है।

मामले के अनुसार पुलिस गश्त के दौरान एसआई नरेन्द्र जीत को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक जो शिमला से ठियोग की ओर आ रहा है, नशीले पदार्थ लेकर जा सकता है। वह युवक रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक (नंबर CH01CP 7096) पर सवार था।

सूचना मिलते ही पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई और ठियोग बाईपास के पास रहीघाट क्षेत्र में संदिग्ध बाइक सवार को रोका। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 76.050 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

पकड़े गए आरोपी की पहचान हरिद्वार जिले के रुड़की के रहने वाले 20 वर्षीय हर्ष सैनी के रूप में हुई है। वह मकतूलपुर संजय गांधी कॉलोनी रुड़की में रहता है।

ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लेकर आया था और इसे कहां सप्लाई करने जा रहा था।

ठियोग पुलिस के अनुसार नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद नशे के नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। अप्पर शिमला में पुलिस नशे की तस्करी को अंजाम देने वाले शाही महात्मा गैंग, राधे गैंग का पर्दाफाश कर इनके सरगनाओं को गिरफ्तार कर चुकी है।

डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को नशे के कारोबार या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सामूहिक प्रयासों से ही नशे के इस बढ़ते खतरे को रोका जा सकता है।

उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे मामलों में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories