नेपाल में जनवरी में होंगे राष्ट्रीय सभा चुनाव
काठमांडू, 29 अक्टूबर (हि.स.)। नेपाल की अंतरिम सरकार ने राष्ट्रीय सभा की 18 रिक्त सीटों पर जनवरी 2025 में चुनाव कराने का निर्णय लिया है। सरकार ने यह फैसला संवैधानिक समयसीमा को ध्यान में रखते हुए किया है।
कैबिनेट बैठक में लिया गया निर्णय
नेपाल के संचार मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता जगदीश खरेल ने बताया कि बुधवार दोपहर हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। उन्होंने कहा कि साल 2020 में चुने गए 19 राष्ट्रीय सभा सदस्यों का कार्यकाल आगामी फरवरी में समाप्त हो रहा है। इनमें से एक सदस्य बामदेव गौतम को राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया गया था, जबकि शेष 18 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे।
कानूनी प्रावधान के अनुसार होगा चुनाव
राष्ट्रीय सभा सदस्य निर्वाचन अधिनियम के तहत, किसी भी सीट के रिक्त होने से कम से कम 35 दिन पहले चुनाव कराना अनिवार्य है। इसी नियम के तहत सरकार ने जनवरी में चुनाव कराने का निर्णय लिया है ताकि फरवरी से पहले नए सदस्य शपथ ले सकें।
कैसे होता है राष्ट्रीय सभा का चुनाव
नेपाल में राष्ट्रीय सभा सदस्य के निर्वाचन में संबंधित प्रदेश सभा के सदस्य, उस प्रदेश के गांव पालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, तथा नगरपालिका के मेयर और डिप्टी मेयर मतदान करते हैं। हर प्रदेश से निर्वाचित सदस्य संघीय संसद के उच्च सदन का हिस्सा बनते हैं।
राजनीतिक परिप्रेक्ष्य
यह निर्णय ऐसे समय आया है जब नेपाल की अंतरिम सरकार देश में स्थिर शासन और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने के प्रयास में लगी है। नए चुनाव के साथ राष्ट्रीय सभा में राजनीतिक संतुलन फिर से तय होगा।




