तेल अवीव, 03 मार्च (हि.स.)। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में आतंकी समूह हमास के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के सहयोग के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि ट्रंप दिखावा नहीं करते, वह दोस्ती को निभाते भी हैं। उन्होंने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि इजराइल गाजा में खाद्य आपूर्ति नहीं होने देगा।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर अपलोड किए वीडियो संदेश में यह बात कही। उन्होंने इस संदेश में वाशिंगटन की अपनी हालिया यात्रा का भी जिक्र किया और कहा कि डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में इजराइल के अब तक के सबसे अच्छे दोस्त हैं। इजराइल गाजा के संदर्भ में उनकी दूरदर्शी योजना का पूरी तरह समर्थन करता है। अमेरिका ने रुकी हुई सैन्य आपूर्ति भेजकर अपना अटूट समर्थन दोहराया है। यही नहीं, इजराइल को ईरान की आतंकी धुरी के खिलाफ काम करने के लिए हर संभव मदद दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी में अस्थायी युद्धविराम को 50 दिनों तक बढ़ाने की योजना है। इस दौरान स्थायी युद्धविराम की शर्तों पर चर्चा की जा सकती है। इस योजना के तहत हमास को आधे बंधकों को तुरंत रिहा करना होगा। शेष को तब रिहा किया जाए जब हम स्थायी युद्धविराम पर किसी समझौते पर पहुंच जाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इजराइल को यह योजना मंजूर है पर हमास ने इसे खारिज कर दिया है।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल ने फिलहाल गाजा में खाद्य आपूर्ति रोकने का फैसला किया है। ऐसा इसलिए किया जा जा रहा है कि हमास इसे जरूरतमंदों तक नहीं जाने देता। वह छीन लेता है। अगर हमास ने बंधकों को नहीं छोड़ा तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। नेतन्याहू ने दोहराया कि हमास इजराइल को अकेले न समझे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ढाल बनकर इजराइल के साथ खड़े हैं।