नेतन्याहू ने हमास को चेतावनी दी
तेल अवीव, 15 अक्टूबर (हि.स.)। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अगर हमास गाजा का विसैन्यीकरण और निरस्त्रीकरण करने से इनकार करता है, तो तबाही मच जाएगी। उनका यह बयान गाजा में पहले चरण के युद्धविराम के दौरान आया है।
बंधकों और मृतकों की स्थिति
हाल ही में हमास ने चार मृत बंधकों के शव इजराइल को सौंपे हैं। इजराइली स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन्हें पहचान के लिए अबू कबीर फॉरेंसिक संस्थान भेजा। हमास ने कहा है कि वह बुधवार को चार और शव सौंपेगा, जिससे कुल लौटाए गए शव 12 हो जाएंगे।
युद्धविराम और शर्तें
नेतन्याहू ने बताया कि युद्धविराम समझौते में गाजा पट्टी में कोई हथियार कारखाना नहीं चलना चाहिए और सीमाओं पर तस्करी नहीं होनी चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा कि हमास अगर समझौते का पालन नहीं करता तो उसे हिंसक तरीके से निरस्त्र किया जाएगा।
तनाव और चेतावनी
इजराइल ने हमास के दावों को खारिज करते हुए चेतावनी दी है कि शेष शवों की रिहाई नहीं हुई तो सहायता सीमित कर दी जाएगी और राफाह सीमा बंद कर दी जाएगी।