सोनभद्र, 22 मार्च (हि.स.)। राबर्ट्सगंज कोतवाली में एक युवक पर खुद को आबकारी अधिकारी बताकर तीन महिलाओं को झांसे में लेकर शादी करने का मामला प्रकाश में आया है। तीनों महिलाओं ने शु्क्रवार रात झांसेबाज युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने शनिवार को बताया कि खलिलाबाद के कबीर नगर निवासी किरन जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात है। उसने राबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर बताया की वर्ष 2019 में लखनऊ के एक परिचित ने सोनभद्र जिले के सहीजन कला निवासी राजन गहलोत से उसका परिचय कराया। राजन गहलोत ने अपने आपको आबकारी विभाग लखनऊ में तैनात अधिकारी बताया और कहा की मेरी पत्नी का देहांत हो गया है और काेई बच्चा भी नहीं है। उससे परिवार के साथ नजदीकियां बढ़ने पर दोनों ने वाराणसी के एक मंदिर में शादी कर ली। दो वर्षों तक राजन हमारे साथ रहा। मकान बनवाने के नाम पर 42 लाख का लोन लेकर हड़प लिया। मेरा 10 वर्ष का बेटा है। कुछ दिनों बाद उसने बताया कि उसका तबादला ललितपुर में हो गया है।
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि जब वह ललितपुर पहुंची तो पता चला की राजन नाम का कोई भी व्यक्ति आबकारी विभाग में तैनात ही नहीं है। कुछ और जानकारी करने पर मालूम हुआ कि राजन गहलोत ने वर्ष 2014 में कम्पोजिट विद्यालय सोनभद्र में तैनात अम्बेडकर नगर की रहने वाली शिक्षिका से भी शादी कर चुका है। उससे एक बच्चा भी है। आपसी विवाद के चलते शिक्षिका पत्नी की ओर वर्ष 2016 में राजन के खिलाफ महिला थाना अम्बेडकर नगर में मुकदमा भी दर्ज है, जो विचाराधीन है। वर्तमान में राजन गहलोत तीसरी महिला के साथ रह रहा है।
इस पूरे मामले की जानकारी पर तीन महिलाएं कोतवाली पहुंची और आरोप लगाया है कि राजन गहलोत ने और भी कई महिलाओं को झांसे में रखकर विवाह किया है। वह उनसे फ्राड करने के फिराक में है।
एसपी ने बताया की राबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर के आधार पर राजन गहलोत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।