उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा के 22 ठिकानों पर एनआईए की एक साथ छापेमारी
नई दिल्ली, 4 दिसंबर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तड़के एक बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा के 22 संदिग्ध ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई अवैध गोला-बारूद की तस्करी से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, यह तस्करी नेटवर्क उत्तर प्रदेश से बिहार के कई हिस्सों में अवैध कारतूस और हथियारों की सप्लाई करता था। इसी श्रृंखला में जब्त किए गए डिजिटल उपकरणों, मोबाइल फोन डेटा और पूर्व में हुई गवाहियों के आधार पर एनआईए ने यह ताज़ा छापेमारी की है।
तड़के शुरू हुई कार्रवाई, कई टीमें जुटीं
एनआईए की कई टीमों ने सुबह-सुबह अलग-अलग जिलों में संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। तलाशी के दौरान कुछ डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज और मोबाइल रिकॉर्ड जब्त किए जाने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कोई गिरफ्तारी हुई है या नहीं।
एनआईए का कहना है कि तलाशी अभियान अभी जारी है और पूरी जानकारी दिन में बाद में जारी की जाएगी।
क्या है मामला?
पिछले कुछ महीनों से सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश से अवैध गोला-बारूद की बड़ी मात्रा में तस्करी हो रही है और इसका नेटवर्क बिहार और हरियाणा तक फैला हुआ है। कई स्थानीय गिरोह और आपराधिक तत्व इस कड़ी से जुड़े पाए गए थे। एनआईए ने इस केस को अपने हाथ में लेकर विस्तृत जांच शुरू की है।
मिली सामग्रियों से खुल सकते हैं कई राज
जांच अधिकारियों का मानना है कि छापेमारी में मिले डिजिटल सबूत, मोबाइल चैट और लेन-देन के रिकॉर्ड से तस्करी नेटवर्क का पूरा मॉड्यूल सामने आ सकता है। इससे भविष्य में और भी छापेमारी या गिरफ्तारियां संभव हैं।




