श्रीनगर, 05 जून (हि.स.)।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार सुबह आतंकी फंडिंग और साजिश मामले में कश्मीर के कई स्थानों पर छापेमारी की है। छापेमारी अभी जारी है।
📍 छापेमारी के क्षेत्र
एनआईए की टीम ने पुलिस की मदद से दक्षिण कश्मीर के शोपियां के रेबन, नीलदूरा, चेक ए चोलेंड, कुलगाम के मंजगाम, देवसर, सोनीगाम और बुगाम, साथ ही पुलवामा के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की।
🌄 उत्तर कश्मीर में भी छापेमारी
इसके साथ ही उत्तरी कश्मीर के सोपोर और कुपवाड़ा में भी एनआईए की छापेमारी जारी है।
🔍 गिरफ्तारी और बरामदगी की जानकारी
फिलहाल छापेमारी के दौरान अभी तक किसी भी गिरफ्तारी या महत्वपूर्ण बरामदगी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कार्रवाई जारी है।