जोधपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय फ़ैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) की ओर से शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक उत्सव स्पेक्ट्रम-25 की शुरुआत हुई। इसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सिनेस्थेसिया थीम पर आयोजित इस फैशन शो में स्टूडेन्ट्स ने अपना जलवा बिखेरा तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो उठा।
निफ्ट के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि फैशन शो में मुख्य अतिथि एम्स जोधपुर के निदेशक गोवर्धन दत्त पुरी रहे। इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने कहा कि स्टूडेंट्स की कला और प्रतिभा को पहचानने के लिए हर वर्ष निफ्ट की ओर से देशभर में स्पेक्ट्रम का आयोजन किया जाता है, स्टूडेंट्स ऐसे मौके पर अपनी परफॉर्मेंस से आत्मविश्वास से भर जाते है जो जीवन में उन्नति के लिए जरूरी है। प्रसाद ने बताया कि स्टूडेन्ट्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजन किया गया जिसमें दिनभर मिनी एडवेंचर, सोलो डांस, स्पोर्ट्स, सोलो सिंगिंग, बॉलीमानिया, फेस पेंटिंग, सहित कई प्रतियोगिताओं में स्टूडेन्ट्स ने भाग लिया। इससे पहले कैंपस में वॉकथॉन का आयोजन किया गया जिसमें सभी फैकल्टी मेंबर्स, स्टाफ और स्टूडेन्ट्स ने भाग लिया।