निमाड़ और मालवा का संयुक्त प्रयास
इंदौर। मध्यप्रदेश को 17 सितंबर को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। धार जिले के बदनावर भैंसोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले टेक्सटाइल पार्क की आधारशिला रखेंगे। 2177 एकड़ में विकसित हो रहा यह पीएम मित्रा पार्क मालवा की अधोसंरचना और निमाड़ की कपास उत्पादन क्षमता का संयुक्त प्रतीक होगा।
रोजगार के अवसर
यह पार्क सीधे तौर पर दो लाख रोजगार सृजित करेगा। किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए यह एक बड़ा अवसर साबित होगा। यहां निमाड़ के खेतों में उपजे कपास को यार्न और फाइबर के रूप में विकसित कर वस्त्र उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
बेहतर कनेक्टिविटी
पार्क बदनावर से सड़क, रेल और वायु मार्ग से जुड़ा हुआ है। यह मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे, मेघनगर व रतलाम रेलवे यार्ड और इंदौर एयरपोर्ट से नजदीक है। इसके अलावा अहमदाबाद भी महज 330 किमी दूर है। भविष्य में एक और एयरपोर्ट प्रस्तावित है।
किसानों के लिए लाभकारी
कपास उत्पादन करने वाले धार, खरगोन, बड़वानी, खंडवा और बुरहानपुर के किसान अब सीधे टेक्सटाइल वैल्यू चेन से जुड़ेंगे। कृषि विभाग के अनुसार इन जिलों में पांच लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में कपास की खेती होती है।
निर्माण और एमओयू
राज्य सरकार और वस्त्र मंत्रालय के बीच एमओयू के तहत “पीएम मित्रा पार्क मध्यप्रदेश लिमिटेड” नामक एसपीवी गठित किया गया है। साथ ही इंडियन कॉटन फेडरेशन, तिरुपुर एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ भी समझौते किए गए हैं। पार्क को ग्रीन बिल्डिंग मानकों के अनुसार विकसित किया जा रहा है।