फतेहाबाद, 17 मार्च (हि.स.)। दी फतेहाबाद बॉडी बिल्डिंग एवं फिजिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा मिस्टर हरियाणा सीनियर व मिस्टर फतेहाबाद 2025 बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन सोमवार को एमएम कॉलेज में किया गया। इस चैम्पियनशिप में प्रदेशभर से बॉडी बिल्डरों ने विभिन्न आयु वर्गों में भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि एवं प्रमुख समाजसेवी सुभाष खीचड़ और समाजसेवी नरेन्द्र मग्घर ने भाग लिया वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी मनप्रीत सिंह, मोबाइल मार्किट के प्रधान विकास बत्रा, बार एसोसिएशन के प्रधान दिनेश गेरा एडवोकेट व स. अंग्रेज सिंह ने शिरकत की और बॉडी बिल्डरों का हौंसला बढ़ाया। इस चैम्पियनशिप को लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आया और कार्यक्रम में पहुंचे युवाओं ने इन बॉडी बिल्डरों का हौंसला बढ़ाया। एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट नरेश सचदेवा और महासचिव सुभाष आर्य ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस चैम्पियनशिप में निर्णायक मंडल में आनंद कादयान, सुरेन्द्र यादव, कुलदीप ठकरान गुडगांव, अमित कादयान सिविल सर्विसेज बोर्ड दिल्ली, नवनीत नांदल कैथल व राकेश शर्मा यमुनानगर शामिल रहे। चैम्पियनशिप में मिस्टर 2025 हरियाणा का खिताब नितिन कुमार यादव गुडगांव ने जीता वहीं मिस्टर फतेहाबाद कुलदीप गढ़वाल रहे। अतिथियों ने विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के महासचिव सुभाष आर्य ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में पूरे हरियाणा से बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया। मिस्टर हरियाणा चैम्पियनशिप के 55 किलोग्राम भार वर्ग में सिरसा के सुजल ने प्रथम, सिरसा के सौरभ ने द्वितीय तथा कैथल के अनिल कुमार ने तृतीय स्थान पाया। 60 किलोग्राम भार वर्ग में गुरूग्राम के सलमान खान, सिरसा के रोहित व गुडगांव के सूरज ने, 65 किलो भार वर्ग में रेवाड़ी के अमन, सिरसा के रामअवतार व सिरसा के ही मेजर सिंह ने, 70 किलो भार वर्ग में यमुनानगर के अमन चिनालिया, करनाल के करण व गुडगांव के अंकित यादव ने, 75 किलो भार वर्ग में गुडगांव के कुलदीप, हिसार के जतिन व सोनीपत के सुंदर लाल, 80 किलो भार वर्ग में गुडगांव के परविंदर, हिसार के पियुष व गुडगांव के राकेश कुमार, 85 किलो भार वर्ग में गुडगांव के नितिन कुमार, रोहित यादव और हिमांशु, 90 किलो भार वर्ग में गुडगांव के विनीत व सचिन, 100 किलो भार वर्ग में गुडगांव के प्रवीन और रोहतक के विजय हुड्डा ने क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया। मेन फिजिक गु्रप ए में गुडगांव के सलमान खान और अंकित यादव ने तथा गु्रप बी में गुडगांव के विनीत व फतेहाबाद के योगेश प्रथम व द्वितीय रहे।