पूर्णिया में एनडीए प्रत्याशियों ने विकास का नया संकल्प दोहराया
पूर्णिया, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पूर्णिया जिले में मंगलवार को दो प्रमुख एनडीए जनसभाएं आयोजित की गईं, लेकिन मौसम की खराबी के कारण दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अभिनेता व भाजपा नेता मनोज बाजपेयी यहां नहीं पहुंच सके।
कसबा विधानसभा के मोहनलाल आर्य कॉलेज मैदान में लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी नितेश सिंह के समर्थन में और पूर्णिया सदर के रानीपतरा मैदान में भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका के पक्ष में बड़ी संख्या में जनता उमड़ी।
खराब मौसम से नेताओं की यात्रा रद्द
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर बिहार में घने बादलों और हल्की वर्षा के कारण उड़ानें प्रभावित रहीं। रेखा गुप्ता पटना तक पहुंच गई थीं, लेकिन पूर्णिया के लिए उड़ान रद्द कर दी गई। इसी तरह मनोज बाजपेयी की यात्रा भी दृश्यता कम रहने के कारण स्थगित हो गई।
नितेश सिंह बोले — “कसबा का बनवास अब समाप्त होगा”
सभा को संबोधित करते हुए नितेश सिंह ने कहा, “अब कसबा का उद्धार तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चिराग पासवान के नेतृत्व में कसबा के विकास में चार चांद लगेंगे।” उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य कसबा को उच्चस्तरीय विकास का केंद्र बनाना है।
विजय खेमका ने बताया एनडीए सरकार की प्राथमिकता
पूर्णिया सदर में आयोजित सभा में विजय खेमका ने कहा, “एनडीए सरकार का लक्ष्य शहर से लेकर गांव तक विकास की ज्योति जलाना है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनकल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है।”




