Sat, Mar 15, 2025
30 C
Gurgaon

नारनौल में सड़क पर गंदगी फैलाने वाले लोगों के काटे चालन

नारनाैल, 14 फ़रवरी (हि.स.)। जिला नगर आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान डीएमसी के साथ दौरे पर चल रही नगर परिषद की टीम ने सड़क पर कूड़ा डालने वाले नागरिकों के चालान काटे। डीएमसी ने बताया कि पिछला एक सप्ताह में नारनौल शहर में 29 तथा महेंद्रगढ़ शहर में 20 लोगों के चालान काटे गए हैं।

उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। डीएमसी शुक्रवार को सुबह शहर के निरीक्षण के लिए निकले। सबसे पहले उन्होंने महेंद्रगढ़ रोड पर नसीबपुर जेठू बाबा मंदिर तक निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क के किनारों पर पड़े कूड़े को साफ करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने सिंघाना रोड निजामपुर रोड, रेवाड़ी रोड तथा नारनौल शहर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया।

उन्होंने नागरिक अस्पताल के सामने खाली जगह की सफाई करवाई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब भविष्य में यहां पर कूड़ा डालने वालों के चालान किया जाए।

डीएमसी ने लोगों से आह्वान किया कि वे सड़कों पर कूड़ा.कचरा न फैलाएं और स्वच्छता अभियान में सफाई कर्मचारियों का सहयोग करें ताकि महेंद्रगढ़ जिले का हर शहर स्वच्छ शहर बन सके।

उन्होंने बताया कि 15 फरवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा। उन्होंने स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शहर नारनौल को 8 जोन में बांटा गया है। सभी 31 वार्डों में एक.एक डोर टू डोर कलेक्शन जीपीएस युक्त वाहन चल रहे हैं। संबंधित वार्डों के निवासियों के साथ ड्राइवरों और दरोगा के मोबाइल नंबर साझा किए जा रहे हैं। ये नंबर सार्वजनिक स्थानों तथा कूड़ा उठाने वाले वाहनों पर भी चस्पा किए गए हैं। आम नागरिक सफाई से संबंधित काम के लिए इन नंबरों पर भी फोन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 200 नगर परिषद के कर्मचारी कार्यरत है। इसके अलावा ठेकेदार के ड्राइवर सहित लगभग 65 कर्मचारी शहर की सफाई व्यवस्था को संभाले हुए हैं।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories