Sun, Jul 6, 2025
32 C
Gurgaon

बकरीद पर किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए : जिलाधिकारी

जौनपुर, 03 जून(हि.स.)। जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने मंगलवार को कहा कि बकरीद पर किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। ईदगाहों में साफ-सफाई करा ली जाए।

जिलाधिकारी मंगलवार को गंगा दशहरा, बकरीद और अन्य त्योहारों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में बर्ड फ्लू संक्रमण के दृष्टिगत कहीं भी खुले में मांस की बिक्री नहीं की जाएगी। इसके लिए उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी मांस की बिक्री करने वालों के साथ बैठक अवश्य कर लें।

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में निर्धारित स्थानों पर ही कुर्बानी होगी। यदि निर्धारित स्थानों के बाहर कुर्बानी की जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुर्बानी के उपरांत अपशिष्ट निस्तारण की सुनियोजित व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि नमाज परंपरागत स्थलों पर पढ़ी जाए और सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। जिलाधिकारी ने गंगा दशहरा के अवसर पर चार जून को स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू करने के भी निर्देश दिये।

21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सभी से बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्धारित स्थान पर ही योग किया जाए, कोई भी व्यक्ति सड़क पर योग नहीं करेगा। गंगा दशहरा के दृष्टिगत मन्दिरों की सफाई कराने के निर्देश दिये गये।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. लक्ष्मी सिंह को निर्देश दिया कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सभी अस्पातालों में आवश्यक दवाईयां, चिकित्सक और एम्बुलेंस उपलब्ध रहे। पुलिस अधीक्षक डाॅ. कौस्तुभ ने कहा कि पुलिस विभाग सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ले। पूर्व की भांति इस बार भी शान्तिपूर्वक त्योहार सम्पन्न कराये जायेंगे। गोकशी में लिप्त अपराधियों पर अभियान चलाये जा रहे हैं। इसमें उन्होने शांति समिति के सभी सदस्यों से सहयोग करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि पुरानी परम्परा से हटकर कोई नयी परम्परा शुरू नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, ज्वांइट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण और समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories