नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद की हवा हुई जहरीली
नोएडा, 09 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। मंगलवार को नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर दर्ज किया गया, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 305 रहा। ग्रेटर नोएडा का AQI 286 और गाजियाबाद का 294 रिकॉर्ड किया गया। तीनों शहरों की हवा “बेहद खराब” (Very Poor) श्रेणी में रही।
रफ्तार वाली हवा भी नहीं सुधार सकी हालात
हवा की गति 10 किमी प्रति घंटे होने के बावजूद प्रदूषण में कमी नहीं आई। विशेषज्ञों के अनुसार गिरते तापमान, बढ़ती धुंध और प्रदूषक कणों के जमाव ने स्थिति और खराब कर दी है। हवा में नमी बढ़ने से प्रदूषक नीचे बैठ गए, जिससे AQI में तेज उछाल देखा गया।
नोएडा का AQI 305 — सबसे प्रदूषित शहर
नोएडा का AQI 305 दर्ज हुआ, जो देश में सबसे अधिक था। ग्रेटर नोएडा 286 AQI के साथ देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर रहा। गाजियाबाद में यह स्तर 294 तक पहुंच गया।
ठंड और धुंध ने बढ़ाई परेशानी
मंगलवार को इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 4.1°C तक गिर गया, जबकि अधिकतम तापमान 25.6°C रहा। सुबह से छाई हल्की धुंध ने दृश्यता को 2 किलोमीटर तक सीमित कर दिया। सर्द हवाओं के साथ तापमान में तेज गिरावट देखी गई।
प्रदूषण पर सख्ती के बावजूद नहीं सुधर रही हवा
प्रशासन और प्राधिकरणों द्वारा किए जा रहे कड़े कदमों के बावजूद प्रदूषण स्तर में खास सुधार नहीं हो रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि खेतों में पराली जलने, निर्माण गतिविधियों, वाहन उत्सर्जन और मौसम के मौजूदा पैटर्न के चलते फिलहाल राहत की उम्मीद कम है।




