नोएडा में बड़ा जमीन घोटाला उजागर
नोएडा, 30 अक्टूबर (हि.स.)। नोएडा के सलारपुर गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग की 14 बीघा (करीब 80 करोड़ रुपये मूल्य) की जमीन पर फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जे की कोशिश के आरोप में वाडिया बंधुओं समेत 30 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला थाना सेक्टर-49 का है, जहां गोरखपुर निवासी पवन जिंदल की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि 1985 में खरीदी गई उनकी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करा दी गई। पुलिस ने यह केस अदालत के आदेश पर दर्ज किया है।
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा
शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाकर जमीन का म्यूटेशन करवाया। बाद में जांच में पता चला कि जिन दस्तावेजों के आधार पर म्यूटेशन हुआ, वह जिलाधिकारी कार्यालय में मौजूद ही नहीं हैं। 2017 में तहसीलदार ने इस फर्जी म्यूटेशन को रद्द भी कर दिया था।
बड़े नाम शामिल
मुकदमे में जिन लोगों के नाम शामिल हैं, उनमें अनिल वाडिया, अशोक वाडिया, जय भगवान चौहान, सुरेश कुमार गोयल, डॉ. जगमोहन गोयल, सुभाष चंद, नरेश कुमार, रजत मदान, सतीश कुमार मदान समेत 30 लोग शामिल हैं। कई आरोपी नोएडा प्राधिकरण की भूमाफिया सूची में भी दर्ज हैं।
जांच जारी
नोएडा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दस्तावेजों की सत्यता की पुष्टि के लिए संबंधित विभागों से रिपोर्ट मांगी गई है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।




