जयपुर, 25 फ़रवरी (हि.स.)।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र संगठन जयपुर की ओर से गैर सीमा क्षेत्र युवा आदान प्रदान कार्यक्रम 26 फरवरी से दाे मार्च तक जामडोली स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीडरशिप डवलपमेंट में आयोजित किया जाएगा।
जिला युवा अधिकारी कुमार मधुकर ने बताया कि कार्यक्रम में जम्मू, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश से पांच-पांच प्रतिभागी व दाे एस्कोर्ट्स ऑफिसर्स सहित कुल 27 प्रतिभागी भाग लेंगे।
कुमार मधुकर ने बताया कि पांच दिवसीय गैर सीमा क्षेत्र युवा आदान प्रदान कार्यक्रम शिविर में युवाओं को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और नेतृत्व विकास के महत्व पर प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए जाएंगे। युवाओं में राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सद्भाव, समाज सेवा की भावना विकसित करने और राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल करने के उद्देश्य से व्याख्यान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न विषयों पर आधारित सेमिनार, प्रश्नोत्तरी, भाषण प्रतियोगिता, श्रमदान, खेलकूद, कैंपस विजिट आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।