Sun, Jul 6, 2025
32 C
Gurgaon

जींद में पानी की बर्बादी पर 41 को दिया नोटिस

जींद, 3 जून (हि.स.)। गांव ढाकल में जल संरक्षण अभियान दूसरे दिन मंगलवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नरवाना से कनिष्ठ अभियंता कुशल पाल व खंड समन्वयक सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को जल संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया। दूसरी तरफ गांव बीबीपुर में खंड समन्वयक दिनेश मालिक, सफीदों में बलवान सिंह ने रत्ताखेड़ा, जुलाना में सोमलता सैनी ने अनूपगढ़, पिल्लूखेड़ा में सुरेंद्र दुग्गल ने बूढ़ाखेड़ा व उचाना में गांव दुर्जनपुर में कुशल शर्मा ने अभियान चलाकर लोगो को नोटिस दिए।

जिला सलाहकार रणधीर मताना ने बताया कि इस मौके पर आज टीम ने जिले में 457 घरों का सर्वे किया। जिसमें बिना टेप के 95 कनेक्शन व्यर्थ में पानी बहते मिले। जिले में 74 लोगो को नोटिस भी दिया गया। उन्होंने बताया कि नरवाना में खुले में चल रहे नलों पर टेप लगवाने के लिए दो दिन का समय दिया गया था, अन्यथा विभाग उनके कनेक्शन काटेगा। अभियान के दौरान 14 ऐसे उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया गया जिनके कनेक्शन पर टेप नहीं लगी हुई थी और वे खुले में चल रहे थे, 27 ऐसे लोगों के नाम नोटिस जारी किया गया जो मैन बूस्टर वाली लाइन से भी और दूसरी लाइन से भी डबल कनेक्शन किए हुए हैं।

बीआरसी सुरेंद्र कुमार ने गांव में जल संरक्षण मुहिम के तहत लोगों को जल संरक्षण करने व पानी में क्लोरीन की मात्रा चौक करके लोगों को विश्वास दिलाया कि विभाग साफ व स्वच्छ जल सप्लाई करता है इसे बर्बाद ना करें और आखिरी छोर तक पानी पहुंचाने के लिए गांव का सहयोग जरूरी हैए तभी विभाग हर घर को नल से जल देने में कामयाब होगा। बीआरसी ने कर्मचारियों को क्लोरीन चौक करने के बारे बताया व गांव से पांच प्वायंट से क्लोरीन चौक की गई। जल संरक्षण अभियान के दौरान सुपरवाइजर राजकुमार, पंप आपरेटर अमीन व प्लंबर, फिटर साथ में मौजूद रहे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories