Sat, Mar 1, 2025
16.9 C
Gurgaon

फरीदाबाद में अब क्यूआर कोड से होगा चालान का भुगतान

फरीदाबाद, 28 फरवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में अब वाहन चालक अपने जुर्माने की राशि का भुगतान क्यूआर कोड के जरिए कर सकेंगे। ट्रैफिक से जुड़े किसी भी जुर्माने के भुगतान के लिए उनको दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नही है। फरीदाबाद पुलिस ने शुक्रवार काे जारी जानकारी में बताया कि शहर के अलग- अलग चौराहे पर इसके लिए क्यूआर कोड स्केनर लगा दिए गए है। क्यूआर कोड के जरिए होने वाले भुगतान कि प्रक्रिया से वाहन मालिक को पुलिस दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नही है। वाहन चालक साथ के साथ ही जुर्माने की राशि को भुगतान कर सकता है। अगर कोई वाहन चालक क्यूआर कोड से जुर्माने राशि का भुगतान नही करता है तो उसको 90 दिन के अंदर पुलिस कार्यालय आकर राशि का भुगतान करना होगा। फरीदाबाद में पुलिस ने 19 अलग -अलग जगहों पर क्यूआर कोड लगा दिए है। शहर के पुलिस उपायुक्त कार्यालय एनआईटी व बल्लबगढ़ के साथ जिला के सभी थानों में क्यूआर कोड लगा दिए गए है। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस फरीदाबाद के ट्रैफिक बूथ बदरपुर बॉर्डर, एनएचपीसी चौक, बडखल चौक, ओल्ड चौक, अजरौंदा चौक, बाटा चौक, सोहना टी-पॉइंट, जेसीबी चौक, बीके चौक, हार्डवेयर चौक,प्याली चौक, सूरजकुण्ड गोल चक्कर, सैनिक कॉलोनी चौक, सेहतपुर पुल नहर पार, चंदावली पुल बाईपास, सेक्टर 8/3 चौक, एमवीएन चौक व मैट्रो चौक एनआईटी पर भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी, जहां पर वाहन चालक अब ऑनलाइन चालान की राशि का भुगतान कर पाएंगे। डीसीपी ट्रैफिक फरीदाबाद जसलीन कौर ने कहा कि इस सुविधा से वाहन चालकों को चालान का भुगतान करने के लिए इधर-उधर नहीं घूमना पड़ेगा। उनके समय की बचत होगी और आसानी से क्यूआर कोड स्कैन करके चालान का भुगतान किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 90 दिन के अंदर चालान का भुगतान किया जाए अन्यथा केंद्रीय मोटर अधिनियम की धारा 167 के अंतर्गत वाहन को कब्जे में लिया जाएगा।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories