22 दिन बाद गिरफ्त में आया कुख्यात चोर
कुख्यात तेल चोर जलील अली को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया। तेल चोर जलील अली 9 अगस्त से फरार था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी।
मोरान टिंगराई से हुई गिरफ्तारी
शनिवार को पुलिस ने जलील अली को मोरान टिंगराई इलाके से दबोच लिया। तेल चोर जलील अली की गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी सफलता माना है।
भाई अब भी फरार
जलील अली का भाई अबुल अली अब तक फरार है। दोनों भाई लंबे समय से अवैध तेल कारोबार चला रहे थे। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश जारी है।
धमाकेदार घटना के बाद सामने आए नाम
9 अगस्त को शिवसागर के बगीडोल सिंघद्वार इलाके के अवैध तेल डिपो में बड़ा विस्फोट हुआ। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना के बाद तेल चोर जलील अली और उसके भाई का नाम खुलकर सामने आया।
पुलिस का अभियान जारी
तेल चोर जलील अली अब पुलिस की पकड़ में है, लेकिन अबुल अली की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
तेल चोर जलील अली की गिरफ्तारी से इलाके में राहत का माहौल है। लोग मानते हैं कि यह कार्रवाई अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार है।