लखनऊ ,28 फरवरी (हि.स.)।आज पूरा भारत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मना रहा है, जो सर सी.वी. रमन को 1930 में रमन इफ़ेक्ट पर नोबल अवार्ड प्राप्त होने के उपलक्ष में वर्ष 1986 से लागू किया गया l यह बातें शुक्रवार को स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेस में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर महानिदेशक डा. भरत राज सिंह ने विकसित भारत के लिए विज्ञान व नवाचार पर आयोजित व्याख्यान में कही।
स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेस के सचिव व कार्यकारी अधिकारी शरद सिंह ने सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों को बताया कि सर सी.वी. रमन के लगन व नये खोज से भारत का सम्मान बढ़ा, उसी दिशा में आप सभी संस्थान को उचाईयो पर पहुंचाने के लिए तत्पर रहें l
सह-निदेशक डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने सभी को इस दिवस सर सी.वी. रमन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बधाई दी तथा अधिष्ठाता डॉ. पी.के. सिंह व डॉ. हेमंत सिंह, अधिष्ठाता-इंजी.ने स्वागत व धन्यवाद प्रस्ताव क्रमशः पारित किया।
इस अवसर पर, डॉ. आशा कुलश्रेष्ठ. डा. अमरजीत सिंह, डा. कमलेश सिह, डा. अशोकसेन गुप्ता, डा. वेद कुमार, डा.मनमोहन, सुनीत मिश्रा, उमेश कुमार सिह, डॉ. पुष्पाजली सिह, आदि शिक्षकगण, अधिकारी और भारी संख्या में छात्र –छात्राए व कर्मचारीगण उपस्थित रहे l