Tue, Mar 4, 2025
19.5 C
Gurgaon

एसएमएस राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर भारत विकसित के लिए नवयुवकों को किया गया प्रेरित: महानिदेशक

लखनऊ ,28 फरवरी (हि.स.)।आज पूरा भारत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मना रहा है, जो सर सी.वी. रमन को 1930 में रमन इफ़ेक्ट पर नोबल अवार्ड प्राप्त होने के उपलक्ष में वर्ष 1986 से लागू किया गया l यह बातें शुक्रवार को स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेस में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर महानिदेशक डा. भरत राज सिंह ने विकसित भारत के लिए विज्ञान व नवाचार पर आयोजित व्याख्यान में कही।

स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेस के सचिव व कार्यकारी अधिकारी शरद सिंह ने सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों को बताया कि सर सी.वी. रमन के लगन व नये खोज से भारत का सम्मान बढ़ा, उसी दिशा में आप सभी संस्थान को उचाईयो पर पहुंचाने के लिए तत्पर रहें l

सह-निदेशक डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने सभी को इस दिवस सर सी.वी. रमन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बधाई दी तथा अधिष्ठाता डॉ. पी.के. सिंह व डॉ. हेमंत सिंह, अधिष्ठाता-इंजी.ने स्वागत व धन्यवाद प्रस्ताव क्रमशः पारित किया।

इस अवसर पर, डॉ. आशा कुलश्रेष्ठ. डा. अमरजीत सिंह, डा. कमलेश सिह, डा. अशोकसेन गुप्ता, डा. वेद कुमार, डा.मनमोहन, सुनीत मिश्रा, उमेश कुमार सिह, डॉ. पुष्पाजली सिह, आदि शिक्षकगण, अधिकारी और भारी संख्या में छात्र –छात्राए व कर्मचारीगण उपस्थित रहे l

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories