कैथल, 21 मार्च (हि.स.)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली के प्राचार्य हरपाल सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेम वर्क के तहत चल रहे बैंकिंग ओर आईटी कौशल प्रोग्राम के छात्राओं की 4 दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग हारट्रोन स्किल सेंटर ओर हाइटेक कंप्यूटर सेंटर से करवाई।
छात्रा खुशी,तमन्ना,काजल,रमन ओर महक ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
ऑन जॉब प्रशिक्षण में सभी बच्चो ने भाग लेकर प्रतिदिन 6 घंटे प्रशिक्षण प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों को वोकेशनल इंचार्ज अंजू ,वी.टी अशोक, प्राध्यापक सचिन धीमान, चीनू,अध्यापिका ममता,मीना,महेश ओर एलए संजीव कुमार की निगरानी में बसों के माध्यम से ट्रेनिंग सेंटरों पर भेजा गया।
बैंकिंग ओर आईटी के बच्चो ने प्रशिक्षण के दौरान डिजिटल मार्केटिंग,वेब डेवलपिंग,प्रिंट करना,प्रोग्रामिंग भाषाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसी प्रकार बैंकिंग एंड इंश्योरेंस वाले विद्यार्थियों ने अकाउंट स्टेटमेंट तैयार करना, टैली, वित प्रबंधन,नेट बैंकिंग,यू.पी.आई,बैंकिंग क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग और बैंकिंग उत्पाद और सेवाएं इत्यादि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों ने इस कार्य को रुचि के साथ किया।
हारट्रोन के डायरेक्टर बलविंदर ढुल ने भविष्य में बैंकिंग व आईटी सेक्टर से मिलने वाले रोजगार के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया।
इस मौके पर विद्यार्थी को प्रतिदिन रिफ्रेशमेंट के साथ नोट बनाने की प्रैक्टिकल की बुक वितरित की गई। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साहपूर्वक इस ट्रेनिंग का लाभ उठाया।
हारट्रोन निदेशक बलविंदर ढुल ओर हाई -टेक कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर संजय कौशिक ने ट्रेनिंग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने बड़े जोश और खुशी से बताया कि ऑन द जॉब ट्रेनिंग उनके करियर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।
इस ट्रेनिंग में व्यावहारिकता अनुभव,कौशल विकास,उत्पादकता में वृद्धि,रुचि के अनुसार रोजगार,नेतृत्व विकास,संचार में सुधार,कार्यस्थल सुरक्षा की भावना का विकास के गुर सीखे है। इस ट्रेनिंग से हमारी व्यवसाय चुनने की कुशलता बड़ी है।
प्राचार्य हरपाल सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाए गए ऑन द जॉब ट्रेनिंग कार्यक्रम से बच्चो के हुनर और होंसलो को बढ़ाने में वरदान से कम नहीं।