भोपाल, 03 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग द्वारा आज (सोमवार को) बच्चों के शिक्षा के अधिकार, पॉक्सो एवं किशोर न्याय अधिनियम पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अन्तरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यशाला शुभारंभ करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने बताया कि कार्यशाला में महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। कार्यशाला में सभी जिलों के महिला बाल विकास, शिक्षा, जनजातीय कल्याण एवं गृह विभाग के अधिकारी, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड एवं सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित रहेंगे। बच्चों के शिक्षा के अधिकार, पॉक्सो एवं किशोर न्याय अधिनियम की जानकारी दी जाएगी।