नवादा,8 अप्रैल (हि.स.)।नवादा जिले के नरहट मंझवे पथ पर राजा बिगहा मोड़ रेलवे क्रॉसिंग के समीप मंगलवार को एक अनियंत्रित गिट्टी लदा ट्रैक्टर ने एक शिक्षक को कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक नरहट थाना क्षेत्र के अबगिल गांव निवासी सुधांशू शेखर वात्सल्यन उर्फ गोरेलाल पंडित है।
सुधांशू मिश्रीचक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार को स्कूल से आवश्यक कार्य के लिए पैदल प्रखण्ड बीआरसी जा रहे थे ।इस दौरान राजा बिगहा मोड़ के समीप नरहट से मंझवे की तरफ जा रही एक गिट्टी लदी ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से उनकी मौत घटना स्थल पर हो गई। ट्रैक्टर ड्राईवर ट्रैक्टर को छोड़ कर फरार हो गया। घटना की जानकारी के बाद दल बल के साथ पहुचे एसआई सुबोध कुमार, एसआई रौशन कुमार, एएसआई अनुज कुमार ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर को भी जप्त किया गया है।
एसआई रौशन कुमार ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाया गया है। एफएसएल टीम जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
मृतक के भाई शिक्षक शीतांसु शेखर वात्सल्यन ने बताया कि मेरा भाईया पैदल चल रहे थे। मैं शिक्षक हूं और विद्यालय में था ।तभी गांव के धर्मेन्द्र रविदास ने फोन पर घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी के बाद गांव में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक शिक्षक अगले एक महीने में रिटायर्ड करने वाले थे। इनके दो पुत्र हैं।
लोगों का कहना था कि अधिकतर ट्रैक्टर ड्राइवर तेज गति में बाजा बजाते हुए सड़क पर वाहन चलाते हैं। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। अधिकतर ड्राइवर का ड्राईवरी लाइसेंस भी नही होता है। कम उम्र के लड़के भी धड़ल्ले से वाहन चलाते हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से वैसे वाहन चालकों को जांच कर कार्रवाई की मांग की है।