Fri, Oct 3, 2025
30.6 C
Gurgaon

शिमला :ऑनलाइन टास्क पूरा करने का झांसे देकर युवक से 11 लाख की ठगी, एफआईआर

शिमला, 08 मई (हि.स.)। ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर शातिर ठगों ने एक युवक से करीब 11 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने पहले ऑनलाइन रेटिंग के छोटे-छोटे टास्क देकर विश्वास जीता औऱ फिर धीरे-धीरे कथित ‘इकोनॉमी टास्क’ के नाम पर बड़ी रकम हड़प ली। ये मामला शिमला जिला के रोहड़ू उपमण्डल में सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद रोहड़ू पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रोहड़ू के जाड़ा गांव निवासी ब्रजमोहन शर्मा पुत्र चेतराम शर्मा ने पुलिस थाना रोहड़ू में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे एक व्हाट्सएप नंबर से एक मैसेज प्राप्त हुआ। इस मैसेज में प्रतिदिन 3000 से 4000 रुपये कमाई का दावा किया गया था। जब ब्रजमोहन शर्मा ने इस ऑफर में रुचि दिखाई, तो उसे टेलीग्राम ग्रुप में ‘Task Group’ में जुड़ने को कहा गया।

टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने के बाद उससे प्रतिदिन इंटरनेट पर कुछ रेटिंग देने जैसे 25 टास्क कराए जाने लगे, जिनके बदले में उसे 50 से 200 रुपये प्रति टास्क दिए जाते थे। इस छोटी-छोटी कमाई के जरिए उसकी विश्वसनीयता हासिल करने के बाद ठगों ने अगला जाल बिछाया।

कुछ दिनों बाद ब्रजमोहन शर्मा को ग्रुप में यह कहकर धमकाया गया कि यदि वह ‘इकोनॉमी टास्क’ नहीं करेगा तो उसकी कमीशन राशि में कटौती कर दी जाएगी। इसके बाद ठगों के कहने पर ब्रजमोहन ने पहला इकोनॉमी टास्क पूरा किया। इसके लिए उसने 2000 रुपये ऑनलाइन जमा किए। इस कार्य के बाद उसे 2800 रुपये लौटाए गए। इससे उसका विश्वास और भी बढ़ गया।

इसके बाद 22 अप्रैल को उसे एक और इकोनॉमी टास्क दिया गया जिसमें कई चरण शामिल थे। हर चरण के लिए उसे ऑनलाइन भुगतान करना पड़ा। इस प्रकार उसने अलग-अलग बार में कुल लगभग 11 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। लेकिन इस बार न तो कोई रिटर्न मिला और न ही टेलीग्राम ग्रुप पर किसी से संपर्क हो पाया।

जब पीड़ित ने ठगों से संपर्क करने की कोशिश की तो न व्हाट्सएप नंबर चालू मिला और न ही टेलीग्राम ग्रुप तक पहुंच बन पाई। ठगा महसूस करने पर ब्रजमोहन शर्मा ने पुलिस थाना रोहड़ू में शिकायत दर्ज करवाई।

डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने गुरूवार को बताया कि इस शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत अज्ञात अभियुक्तों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे इस प्रकार के ऑनलाइन ऑफर्स के झांसे में न आएं। किसी भी अज्ञात लिंक या ग्रुप से जुड़ने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांच लें। साथ ही कोई भी लेनदेन करने से पहले सोच-विचार करें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

SGT University में नजीब जंग ने की डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर की घोषणा!

SGT यूनिवर्सिटी में नजीब जंग ने सिर्फ प्रेरणा नहीं दी, बल्कि एक नई शिक्षा क्रांति की नींव भी रखी। क्या है इसकी खासियत?

SGT विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर: चरक जयंती पर मानवता की अनमोल मिसाल

SGT विश्वविद्यालय में चरक जयंती पर लगे रक्तदान शिविर ने आयुर्वेद की मूल भावना – सेवा और करुणा – को जीवंत किया।

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories