📍 सोनीपत, 16 जून (हि.स.) — गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को जनता दरबार में पेयजल, बिजली, पीएम आवास योजना, मनरेगा और रास्तों से जुड़ी समस्याएं सुनीं। कई शिकायतों का मौके पर समाधान भी किया गया।
🏗️ बड़ी घोषणा:
विधायक ने बताया कि 35.5 करोड़ की पेयजल परियोजना को सीएम नायब सिंह सैनी ने स्वीकृति दी है।
इस योजना में बेगा गांव से गन्नौर तक 10 MLD रैनी वेल और राइजिंग मेन का निर्माण होगा।
💧 परियोजना का लाभ:
- गन्नौर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति मजबूत होगी
- यमुना किनारे गांवों को मिलेगा स्थायी समाधान
🗣️ जनता की प्रमुख मांगें:
- तेवड़ी गांव में 17 साल पुरानी वाल्मीकि चौपाल का नवनिर्माण
- वार्ड 3 में टूटे बिजली खंभे बदलवाने की अपील
- गांधी नगर जलघर की सफाई व दीवारें ऊंची करने की माँग
- मनरेगा में काम नहीं मिलने की शिकायत
✅ विधायक ने संबंधित विभागों को निर्देश देकर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
👥 दरबार में मौजूद:
संदीप सरपंच, मोनू त्यागी, ईश्वर कश्यप, सोहनलाल, अंकित मल्होत्रा, संजय त्यागी, हरीश मदान आदि