पाकिस्तान में आतंकी हमलों के बाद अलर्ट
पाकिस्तान में मंगलवार को इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा में हुए आतंकवादी हमलों के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। इन घटनाओं में 12 लोगों की मौत और 36 घायल हुए। इसके बाद पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
रक्षामंत्री का बड़ा बयान
पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अफगानिस्तान में मौजूद आतंकी पनाहगाहों पर हमले की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि देश अब किसी भी कीमत पर आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा और यह समय निर्णायक कार्रवाई का है।
उन्होंने कहा कि अफगान तालिबान अब पाकिस्तान के हित में नहीं हैं और काबुल सरकार कई गुटों में बंटी हुई है। आसिफ ने साफ कहा कि “खुद को धोखा देने का समय अब खत्म हो चुका है, तीन दौर की बातचीत बेनतीजा रही।”
बलोचिस्तान में इंटरनेट बंद
बलोचिस्तान प्रांत के 36 जिलों में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं सुरक्षा कारणों से बंद कर दी गई हैं। प्रशासन ने 16 नवंबर तक 3G और 4G सेवाओं पर रोक लगाई है। कई शहरों में सार्वजनिक परिवहन और बैंकिंग सेवाएं भी अस्थायी रूप से बंद हैं।
वजीरिस्तान कॉलेज हमला नाकाम
सुरक्षा बलों ने दक्षिण वजीरिस्तान के कैडेट कॉलेज वाना पर हुए हमले को नाकाम किया। सभी आतंकियों को मार गिराया गया और 650 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जांच में पाया गया कि हमलावर अफगान आतंकवादी संगठन से जुड़े थे।
पाकिस्तान ने बढ़ाई सुरक्षा
इस्लामाबाद आत्मघाती हमले के बाद पुलिस और सेना को अदालतों, न्यायालय परिसरों और सरकारी संस्थानों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। रक्षामंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अब “जीरो टॉलरेंस नीति” अपनाई जाएगी।




