नई दिल्ली, 7 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता मदन मोहन सपत्नीक मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) में शामिल हो गए। मदन मोहन पिछले विधानसभा चुनाव में पालम विधानसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी रह चुके हैं। उनकी धर्मपत्नी सुधेशवती भी दो बार निगम पार्षद रह चुकी हैं।
मंगलवार को आआपा के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में मदन मोहन और उनकी पत्नी को पार्टी पटका और टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल किया। संजय सिंह ने कहा कि मदन मोहन के आने से पालम विधानसभा समेत पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी।
इसके बाद आआपा नेता संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर एक पत्रकार वार्ता में कहा कि मदन मोहन का परिवार राजनीति में काफी पुराना और सक्रिय रहा है। मदन मोहन स्वयं भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और उनकी पत्नी सुधेशवती 2012 के निगम पार्षद चुनाव में 17 हजार वोटों से जीत चुकी हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि पालम विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जोगिंदर सोलंकी भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे। मैं मदन मोहन और सुधेशवती का आम आदमी पार्टी में स्वागत करता हूं।
इस अवसर पर मदन मोहन ने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि पालम विधानसभा में जोगिंदर सोलंकी को दिल्ली में सबसे अधिक वोटों से जिताने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी के अपने परिवार में आ रहे हैं और उनके साथ बहुजन समाज के सभी लोग जोगिंदर सोलंकी का समर्थन करेंगे।