सुपारी लेने वाला अपराधी हसन अली हत्या से पहले मारा गया
पलामू, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर लालगंज में सुपारी लेकर हत्या करने वाला अपराधी हसन अली अपने ही साथी अपराधियों के हाथों मारा गया। इस घटना का खुलासा शनिवार को हुआ। पुलिस ने मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, तीन गोली, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
हत्या की पृष्ठभूमि
एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि हसन अली ने शाहपुर के एकराम कुरैशी की हत्या के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी ली थी। इसमें से 2.5 लाख रुपये एडवांस में दिए गए थे। सुपारी का कारण जमीन विवाद था।
घटना की जानकारी और कार्रवाई
एकराम के भतीजे इजहार और सद्दाम को हसन अली के हत्यारोपित होने की जानकारी मिली। उन्होंने हसन की रेकी की और घटना वाले दिन हसन को उसके साथी विनय अग्रवाल के साथ शाहपुर में पकड़ा। अभियुक्त मोबारक ने अन्य अज्ञात लोगों के साथ हसन को रोककर मारपीट की। इजहार और सद्दाम ने हसन को बाइक में बैठाकर लालगंज ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी।
गिरफ्तारी और जांच
24 अक्टूबर को गुप्त सूचना के आधार पर इजहार और सद्दाम को मंगरदाहा घाटी में रोककर हथियार और गोली बरामद की गई। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया। इसके अलावा मोबारक अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है। सुपारी देने वाले के खिलाफ जांच जारी है।
आपराधिक पृष्ठभूमि
एसपी ने बताया कि मृतक हसन अली का आपराधिक इतिहास रहा है और वह जेल भी जा चुका था। आरोपी इजहार और मोबारक के खिलाफ भी चैनपुर थाना में पहले से मामला दर्ज है।
पुलिस कार्रवाई
कार्रवाई टीम में चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, अनुसंधानकर्ता बाबूलाल दुबे, रंजीत बिलुंग और अनिल विद्यार्थी शामिल थे।




