पलामू में भीषण सड़क हादसा
पलामू, 13 अक्टूबर (हि.स.)। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-दंगवार मुख्य सड़क पर बरवाडीह गांव के पास पिकअप और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार आलोक खरवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सूरज खरवार गंभीर रूप से घायल हुआ।
घायल का इलाज
घायल सूरज खरवार को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर किया गया है। उसका इलाज चल रहा है।
सड़क जाम और पुलिस कार्रवाई
हादसे से आक्रोशित लोगों ने जपला-दंगवार मुख्य सड़क को जाम कर दिया। मौके पर हुसैनाबाद और देवरी ओपी पुलिस पहुंची और जाम हटवाया। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप और बाइक को जब्त कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित की जानकारी
बाइक सवार दोनों युवक बिहार के डेहरी क्षेत्र के मोहनियाबीघा निवासी बताए गए हैं।